इंतज़ार🥀✨....

347 23 47
                                    

|•°|•°|•°|इंतज़ार 🥀✨|•°|•°|•°|

"लौटकर आने वाला था कोई ,
जिसके लिए थी वो बेकरार...
हजार मौत से ज्यादा दर्द देता था ,
उसे वो इंतज़ार ...

खामोशी में डूबी ,
उसके ख्यालो में खोई...
दुनिया से ख़फ़ा वो ,
काली रातो में रोई...

दुनिया ने कहा ,
बदले बदले से हैं उसके कुछ अंदाज़...
पर असल में ,
दिल में दफ़न थे उसके कई गहरे राज़...

ख्वाहिश थी अधूरी ,
ये दुनिया थी अंजान...
सबको वो हसीन लगती ,
पर अंदर से थी बेजान...

लौटकर आने वाला था कोई ,
जिसके लिए थी वो बेकरार...
हजार मौत से ज्यादा दर्द देता था ,
उसे वो इंतज़ार ...!!"

_KANIKA_🥀✨...

कविताओं की नगरी🥀🦋...!!Where stories live. Discover now