IN The Upcoming Nayi Sadak part-2 Chapter -29 जो किंडल पर पब्लिश हो चुका है जो बहुत ही हैरतअंगेज है..Nayi Sadak part-2 का आखिरी चैप्टर आपको किंडल पर मिलेगा लिंक बायो में है
""अनिता ";- विक्रम ने मुझे आजतक छुआ भी नहीं है........ उसने मुझे आंख भर कर कभी देखा भी नहीं है... वो मेरे कमरे में रात को कभी सोया नहीं है.... जानती हो तुम ..???????? ""
कहानी अभी जारी है...............
""क्या ऐसा सच है जो धीरज बताना चाहता है अनिता को ..??? क्या ऐसा बताया युवराज ने ..?? क्या विक्रम अब इस दुनिया में नहीं है ,..????? क्या सिया कभी दोबारा अपने पापा से मिल पायेगी ...???? या एक और अतीत का सच उसके सामने खड़ा हो जायेगा ...??? या कुछ ऐसे अतीत के राज खुल कर वर्तमान में भयंकर तूफान ला देंगे ..?? कौन है इन सब षड्यंत्र के पीछे मास्टरमाइंड..??
""पूरा सच जानने के लिए और इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए जुड़े रहिए इस दिलचस्प, हैरतअंगेज, ऐक्शन, थ्रिलर,लव,हेट, मिस्ट्री, सस्पेंस एक बाप बेटी के अनौखे रिश्ते की कहानी से ..!!! जो कि अब आपको (""नई सड़क पार्ट -3"" )में पढ़ने को मिलेंगी..!! " नई सड़क पार्ट -3" जल्द आ रहा है 🙏🥰 आपके लाइक वोट मुझे लिखने के लिए ताकत देते हैं तो मुझे लगता है कि आप मेरी कहानियों को पसंद कर रहे हैं so plz follow and vote my stories 💝
आप पढ़ रहे हैं
नई सड़क पार्ट-2 (कैद)(18+)
Mystery / Thriller" नामर्द कही का!" " क्या कहा तुमने, नामर्द? देखनी है मेरी... मर्दानगी????? बोल दिखाऊं ????? एक पिता के जिगर का टुकड़ा उसकी बेटी जब किडनैप हो जाती है तो उस बाप पर क्या बीतती है एक ऐसी अनहोनी होती है कि बेटी के आगे बाप का अतीत खड़ा हो जाता है ऐसे...