अयोध्या 😍/ Ayodhya 😍

332 16 2
                                    

जय श्री राम 🙏

हम कल इसके बारे में पोस्ट करना चाहते थे, परन्तु अपनी व्यस्त कार्यक्रम के कारण ऐसा नहीं कर सके। 😌

प्रिय पाठकों एवं प्रत्येक सनातनी को बधाई। 🤗
कारण विश्व स्तरीय ज्ञात है, यदि नहीं तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते है!😃

त्रेतायुग में अधर्म की वृद्धि होने पर हमारे प्रभु श्री हरि नारायण जी🙏 ने संसार में धर्म की स्थापना के लिए, अयोध्या में रघुकुल के राजा दशरथ जी 🙏 के यहां ज्येष्ठ पुत्र राम 🙏नाम से अवतार लिया। 😌

अपने पिता राजा दशरथ जी 🙏 के माता रानी कैकई जी 🙏 को दिए वचन का मान रखने हेतु, वे अपनी पत्नी सीता जी 🙏और अनुज लक्ष्मण जी 🙏संग वन गए, जिसके पश्चात उनके अनुज भरत जी 🙏 ने अपने ज्येष्ठ प्रभु श्री राम जी 🙏 के लौटने की 14 वर्षों तक अयोध्या में प्रतीक्षा की!🤗

अपने वनवास के समय, प्रभु श्री राम जी ने अपनी पत्नी सीता जी🙏 और धर्म की स्थापना के लिए असुर राजा रावण 😈 का वध 🏹 किया और अपने अवतार का लक्ष्य पूर्ण किया! 😍

अपना 14 वर्ष का वनवास समाप्त करके, जब श्री राम जी 🙏 अयोध्या लौटे तो लोगों ने उनके लौटने के उपलक्ष्य में पूरी अयोध्या को दीपों से सजाकर उत्सव मनाया! 🎆🎉

परन्तु हम सनातनी लोगो ने हमारे पूर्वजों ने कलयुग में, 500 वर्षो तक निरन्तर संघर्ष, त्याग व असंख्य बलिदान दिया, अयोध्या मंदिर निर्माण व उसमें अपने प्रभु श्री राम जी 🙏 के पुनःआगमन के लिए! 🥺

और आज उसी त्याग, संघर्ष व धैर्य का परिणाम है की हम अपने आराध्य प्रभु श्री राम जी 🙏 को एक भव्य नवनिर्मित मंदिर में लौटते देख पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ! 🥺😍🙏

आज हमारे भाव भी त्रेतायुग के लोगो से मिलते है, जब उन्हीं की भांति आज हम सनातनी भी अपने प्रभु श्री राम जी 🙏 के लौटने का उत्सव अपने घर को जगमगाते दीयों, कृत्रिम रोशनी से सजाकर मना रहे! 🎆🙏

His Obsessed loveWhere stories live. Discover now